TVS Radeon Bike
TVS Radeon मोटर साइकिल को भारत में सबसे अधिक पसंद किया जाता है। जो कि अपने शानदार लुक और परफार्मेंस के लिए जानी जाती है। यह शानदार मोटर साइकिल अपना जलवा हमेशा बरकरार रखती है। इसी के चलते लोग इस मोटर साइकिल को खरीदना ज्यादा पसंद करते हैं। इस मोटर साइकिल में शानदार और आरामदायक सीट दी गई है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि कंपनी ने इस शानदार मोटर साइकिल को कम कीमत और कई सारे लग्जरी फीचर्स के साथ मार्केट में लॉन्च किया है। यह शानदार मोटर साइकिल आपको बेहद पसंद आने वाली है। यह मोटर साइकिल आपको काफी कम कीमत और शानदार इंजन के साथ देखने को मिल जाती है। अब हम आपको इस मोटर साइकिल के एडवांस फीचर्स और पावरफुल इंजन, डिजाइन, कीमत के बारे में बताने वाले हैं। तो चलिए शुरू करते हैं,
TVS Radeon Bike Variants
कंपनी ने TVS Radeon की इस मोटर साइकिल को केवल 3 वेरिएंट बेस एडिशन, ड्यूल टोन एडिशन ड्रम और ड्यूल टोन एडिशन डिस्क में लॉन्च किया है। जो कि आपको बेहद पसंद आने वाले हैं।
TVS Radeon Bike Engine OR Transmission
आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि कंपनी ने इस मोटर साइकिल को सिंगल क्रेडल ट्यूब्यूलर फ्रेम पर बना कर तैयार किया है। इस मोटर साइकिल में 109.7 सीसी 4-स्ट्रोक ड्यूरालाइफ इंजन दिया गया है। जो कि 8.19 पीएस की पावर और 8.7 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस मोटर साइकिल में इंजन के साथ इसमें 4-स्पीड कॉन्स्टेंट मैश गियरबॉक्स भी दिया गया है। इसके ड्रम और डिस्क वेरिएंट का कर्ब वेट क्रमशः 113 किलोग्राम और 115 किलोग्राम है। जबकि इस मोटर साइकिल में फ्यूल टैंक कैपेसिटी 10 लीटर की दी गई है। जो कि आपको बेहद पसंद आने वाली है।
TVS Radeon Bike Suspension OR Breaks
कंपनी ने TVS Radeon मोटर साइकिल में आगे की तरफ टेलीस्कोपिक ऑयल डैम्प शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन शामिल किया हैं। जबकि इस मोटर साइकिल के रियर साइड पर इसमें 5-स्टेप एडजेस्टेबल हाइड्रोलिक शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन दिए गए हैं। ब्रेकिंग ड्यूटी के लिए इसमें सिंक्रोनाइज्ड ब्रेकिंग सिस्टम के साथ फ्रंट फ्रंट 130 मिलीमीटर के ड्रम ब्रेक्स और रियर साइड पर 110 मिलीमीटर के ड्रम ब्रेक्स दिए गए हैं। राइडिंग के लिए इसमें प्रीमियम 5-स्पोक अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। जिस पर ट्यूबलैस टायर्स लगे हुए हैं। जो कि आपको बेहद पसंद आने वाले हैं।
TVS Radeon Bike Luxury Features
आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि कंपनी ने इस मोटर साइकिल की फीचर्स लिस्ट में रियल टाइम माइलेज डिस्प्ले, लो फ्यूल इंडिकेटर, डीआरएल्स के साथ क्रोम बेजेल हेडलैंप, यूएसबी चार्जर, 18 इंच के बड़े व्हील्स कैरियर के साथ पीलियन ग्रैब रेल शामिल हैं। जो आपको काफी पसंद आने वाला है।
TVS Radeon Bike Comparison
TVS Radeon मोटर साइकिल का मुकाबला हीरो सुपर स्प्लेंडर, हीरो एचएफ डीलक्स, हीरो पैशन प्रो बीएस6 और होंडा शाइन से है। जो कि आपको बेहद पसंद आने वाली है।
TVS Radeon Bike Price
TVS Company ने लाॅन्च की अपनी सबसे जबरदस्त डिजाइन और शानदार माइलेज देने वाली मोटर साइकिल टीवीएस कंपनी ने अपनी इस मोटर साइकिल को अलग अलग वेरिएंट के हिसाब से अलग अलग कीमत पर लॉन्च किया है। इस मोटर साइकिल की कीमत की बात करें, तो कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 60,925 रुपए से 78,834 रुपए (एक्स शोरूम) निर्धारित किया है। TVS Company ने इस मोटर साइकिल को ईएमआई पर भी उपलब्ध किया है। आप इस मोटर साइकिल को ईएमआई पर भी उपलब्ध कर सकते हैं।