WhatsApp Icon

70 KMPL माइलेज और luxury Features के साथ अपना जलवा दिखाने Market में आ चुकी हैं TVS की TVS Sport, देखें कीमत

Published On:
Follow Us

TVS Sport Bike

आज हम आपको बताने वाले हैं, TVS की TVS Sport मोटर साइकिल के बारे में। तो चलिए शुरू करते हैं। अगर आप भी एक अच्छी मोटर साइकिल खरीदना चाहते हैं, जो आपके रुपए और समय दोनों की बचत करें, तो यह जानकारी सिर्फ और सिर्फ आपके लिए है। आज हम आपको बताने वाले हैं, TVS Sport Bike के बारे में, जो 70 किलो मीटर प्रति लीटर और लग्जरी फीचर्स के साथ धूम मचाने आ गयी है तो चलिए शुरू करते हैं।

TVS Sport Bike Variants

आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि इस मोटर साइकिल को कंपनी ने दो वेरिएंट्स – किट स्टार्ट – अलाॅय व्हील्स और सेल्फ स्टार्ट (ईएलएस) – अलाॅय व्हील्स में उपलब्ध किया है।

TVS Sport Bike Luxury Features

TVS Sport

आपको इस मोटर साइकिल में लग्जरी फीचर्स देखने को मिलेंगे, जो इस प्रकार है – इटीएफआई टेक्नोलॉजी, सिंक्रोनाइज्ड ब्रेकिंग सिस्टम, डिजिटल ट्रिप मीटर, एनालॉग स्पीडोमीटर, पास स्विच, ऑटोमेटिक हेड लाइट, स्पोर्टी हेडलैंप, लो फ्यूल इंडिकेटर जैसे फीचर्स शामिल किए गए है।

अधिकारिक साइट – Check kare car details on official site

TVS Sport Bike Engine OR Transmission

TVS Sport

आपको इस मोटर साइकिल में 109.7 सीसी, सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड इंजन दिया गया है। जो 8.17 पीएस की पावर और 8.7 एनएम का टॉक जनरेट करता है। इस मोटर साइकिल में 4 स्पीड काॅन्स्टेंट मैश गियरबॉक्स दिया गया है। इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 10 लीटर है। इसके किट स्टार्ट मॉडल और सेल्फ स्टार्ट मॉडल का कव कर्ब वेट क्रमशः 110 किलो ग्राम और 112 किलो ग्राम है।

TVS Sport Bike Comparison

आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि Company ने इस मोटर साइकिल का मुकाबला हीरो एचएफ 100, हीरो एचएफ डीलक्स, होंडा सीबी 110 ड्रीम और बजाज सीटी 110 एक्स से है। आपको बता दें कि समान कीमत पर आप बजाज प्लेटिना 100 और टीवीएस स्कूटी पेप प्लस को भी ले सकते हैं।

Bajaj CT 100: 90KM का Powerful Mileage और कीमत इतनी कम की आप झट से खरीद लें, जानिए कीमत

TVS Sport Bike Suspension OR Breaks

अब हम आपको बताने वाले हैं इस मोटर साइकिल के सस्पेंशन और ब्रेक्स के बारे में। आपको बता दें कि यह एक काॅम्पैक्ट बाइक है। जिसके फ्रंट पर टेलिस्कोपिक  ऑइल डैम्प सस्पेंशन दिए गए हैं, जब की रियर साइड पर 5 स्टेप एडजेस्टेबल हाइड्रोलिक शाॅक एब्जॉर्बर सस्पेंशन मिलते हैं। ब्रेकिंग ड्यूटी के लिए इसमें फ्रंट और रियर व्हील पर क्रमशः 130 मिली मीटर और 110 मिली मीटर के ड्रम ब्रेक्स लगे हुए हैं। इस मोटर साइकिल में अलॉय व्हील्स पर रेडियल टायर फिट किए हुए हैं।

TVS Sport Bike Price

आपको बता दें कि Company ने इस मोटर साइकिल को अलग वेरिएंट के हिसाब से अलग अलग कीमत पर उपलब्ध किया है। आपको बता दें कि इस मोटर साइकिल की कीमत 64,050 हजार रुपए से शुरू होती है, और 70,223 हजार रुपए (एक्स शोरूम) तक जाती है। अगर आप भी इस मोटर साइकिल को EMI के माध्यम से खरीदना चाहते हैं, तो इसकी जानकारी हमने आपको नीचे दे दी है।

TVS Sport Bike EMI Plans

अगर आपके पास ज्यादा रुपए नहीं हैं, कि आप एक नयी मोटर साइकिल को पूरा पेमेंट करके खरीद सकें, तो Company ने इस मोटर साइकिल को EMI के रूप में भी उपलब्ध किया है, तो आप TVS की इस मोटर साइकिल को EMI के जरिए भी खरीद सकते हैं।  

author

Himanshu kushwaha

मेरा नाम हिमांशु है। मैंने बी.ए. से स्नातक की डिग्री ली है हाल ही में मैंने बिजनेस मैनेजमेंट में इंटर्नशिप की है। Drives Alerts के लिए ऑटोमोबाइल ख़बरों के साथ-साथ मैं कई कैटेगरी में भी लेखन करता हूँ। और मैं पाठकों को रोचक व सटीक जानकारी देना चाहता हूँ।

For Feedback - threekushwaha@gmail.com
Join Our WhatsApp Channel